पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर विपक्ष पतली गली से बाहर निकल जाने का रास्ता देख रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की सभी मांगों को पहले ही खारिज कर चुका है. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य एवं चिंताजनक है कि सुप्रीम कोर्ट ने एसआइआर मामले में जो कुछ कहा है उसमें विपक्ष को अपनी जीत कहां दिख रही है. कयों कि इनकी मांगें थी, एसआइआर अभी नहीं हो. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने इसे नहीं माना. विपक्ष ने कहा उपयुक्त समय नहीं है, इसे खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह चुनाव आयोग को अधिकार है और वह कर सकता है. श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया था, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि वह अनावश्यक चुनाव आयोग को बदनाम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

