संवाददाता, पटना
पीरबहोर थाना इलाके से हरियाणा पुलिस ने एक बड़े डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के चर्चित प्लेटफॉर्म कोचिंग संस्थान के मालिक संजय सिंह है. कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. हरियाणा के रोहतक थाने में डिजिटल अरेस्ट का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है. इन पर 2.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इनके कोचिंग संस्थान वाले ट्रस्ट के खाते में भी रुपये मंगवाये गये थे. पुलिस की पूछताछ में उसने गैंग के मुख्य सरगना के बारे में भी बताया है, जो बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को हरियाणा अपने साथ लेकर जाएगी. इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकल जायेगी.आर्थिक तंगी से निकलने के लिए गिरोह में शामिल हुआ था
पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो संजय सिंह ने काफी देर चुप रहने के बाद कहा कि आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. सामने कोई विकल्प नहीं था, जिसके चलते मैं इस धंधे में आ गया. मेरा रोल रुपये मंगाने का था. आरोपी संचालक ने अपने कोचिंग के लिए बनाये गये ट्रस्ट के अकाउंट में रुपए मंगाये थे. मोबाइल से पुलिस को और भी संदिग्ध नंबर और डिजिटल एविडेंस मिले हैं. कोचिंग की ओर से अपनी किताब भी छापी जाती है.
एक और युवक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा
पुलिस ने एक और लड़के को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था, लेकिन उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी. उसने पुलिस के सामने बताया कि सर को मैंने कहा था कि ये गलत कर रहे हैं. एक दिन पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. कई बार समझाने के बाद भी वे नहीं माने और करते रहे. इनका काम कॉल करना था. समझाने पर कहते थे कि ऐसे भी मर ही रहे हैं, वैसे भी मरेंगे ही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

