संवाददाता, पटना
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार में महागठबंधन के नेतागण आजकल लक्ष्यहीन यात्रा पर हैं. कोई नहीं जानता कि ये क्या चाहते हैं. मंत्री श्री चौधरी ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में हुई जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान जनसुनवाई में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि और तो और, अभी पिछले दिनों इन लोगों ने एसआइआर मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में अपनी जीत का दावा कर खुशी जाहिर की थी. इस दौरान पत्रकारों से मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार जनता के हितों में काम कर रही है. सत्ता संभालते ही नीतीश कुमार ने आधी आबादी के सशक्तिकरण और समान अवसरों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

