दनियावां. शाहजहांपुर पुलिस ने डबल मर्डर केस में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त भूरा उर्फ प्रियांशु के घर कुर्की किया और नीरज कुमार उर्फ छोटू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मुन्ना दास ने दी. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 08/25 तीन माह पूर्व की घटना है, जिसमें दो दोस्तों की हत्या उसके दोस्तों ने ही थाना क्षेत्र के सरथुआ ग्रामीण पथ पर गोली मार कर कर दी थी. जिसमें इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय के आदेश पर शेष फरार दो अभियुक्तों भूरा उर्फ प्रियांशु के घर शनिवार को कुर्की की गयी और नीरज के घर इश्तेहार चिपकाया गया. दोनों नालंदा जिला के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है