संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को ””बीमार”” बताते हुए कहा है कि एनएमसीएच हो या पीएमसीएच, सभी जगह अव्यवस्था का आलम है. दुष्कृत्य की शिकार बालिका की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में एक चिकित्सक पर हुई कार्रवाई केवल दिखावे के लिए हुई है. कहा कि यह कार्रवाई भी पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर को बचाने के लिए की गयी है. कहा कि डॉ ठाकुर पहुंच वाले हैं. इसलिए उन्हें बार-बार एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाये. तेजस्वी ने यह बातें पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

