-सरकारी स्कूलों में दो से 21 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी
संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में दो से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेगी. इस दौरान छात्र और शिक्षक स्कूल नहीं आयेंगे लेकिन प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन स्कूल आना अनिवार्य होगा. इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रतिदिन स्कूल अवधि में मौजूद रहकर सरकारी कार्य का निबटारा करेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार विभागीय स्तर पर स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी होता है. इस वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल आने के लिए निर्देशित किया गया है. अगर कार्य अधिक होगा तो प्रधानाध्यापक को यह अधिकार होगा कि वे सहायता के लिए विशेष परिस्थिति में शिक्षक को बुला सकते हैं.
बच्चों को दिया जा रहा होमवर्क
दो जून से गर्मी छुट्टी घोषित होने के साथ ही बच्चों को क्लास टीचर्स द्वारा होमवर्क देने का काम शुरू हो गया है. वर्ग शिक्षक ने बताया कि गर्मी छुट्टी के बाद बच्चों को दिये गये होमवर्क को चेक किया जायेगा. गर्मी के छुट्टी खत्म होने के बाद 22 जून से फिर से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. 31 मई को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. इस दिन बच्चों द्वारा पूरे किये गये होमवर्क की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी जायेगी. शिक्षकों ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे देखें कि उनके बच्चे होमवर्क पूरा कर रहे हैं या नहीं. इसके अलावा अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी में अभिभावकों से बेहतरी के लिए राय भी मांगी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है