अभियान को लेकर महिला जदयू की 40 टीमें आज होंगी रवाना संवाददाता, पटना जदयू के ‘सुशासन का सार – आपके द्वार’ 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चलाये जाने वाले अभियान को व्यापक को गति देने के लिए महिला जदयू की 40 टीम को रविवार को रवाना होगी. इस संबंध में शनिवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में तैयारी बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश की महिला जदयू की पदाधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे, जबकि इसकी अध्यक्षता महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि अब समय है कि प्रदेशभर में बूथ स्तर तक सघन अभियान चलाकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में नीतीश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को बुकलेट, हैंडबिल और स्टिकर के माध्यम से प्रत्येक महिला मतदाता तक पहुंचाया जाये. इस अभियान की सफलता के लिए पार्टी नेत्रियों के बीच समन्वय और सतत संवाद अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

