संवाददाता, पटना : तीन बदमाशों ने सीबीआइ की क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन कर दवा दुकानदार रंजय कुमार की तलाशी ली और 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. रंजय कुमार बख्तियारपुर के रहने वाले हैं. घटना के बाद उन्होंने पीरबहोर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस ने लंगरटोली पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया, तो बदमाशों की फोटो हाथ लग गयी. बदमाशों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में रंजय के बयान के आधार पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है.
दवा व रस्सी खरीदने आया था पटना
रंजय कुमार गोविंद मित्रा रोड से दवा खरीदने आये थे. इसी दौरान लंगरटोली चौराहा पर तीन व्यक्ति मिल गये और उन लोगों ने अपने आप को सीबीआइ का क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. इसके बाद इनके बैग और पॉकेट को चेक करने लगे. इस दौरान पॉकेट में रहे 13 हजार रुपये को निकाल लिया और फिर चकमा देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. रंजय इसके बाद पीरबहोर थाना पहुंचे. रंजय कुमार का मोबाइल फोन भी सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनकर गोलंबर पर झपट्टा मार कर छीन लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है