संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग के रडार पर फिर देश भर के 476 निबंधित राजनीतिक दल हैं, जिन्होंने पिछले छह वर्षों से किसी भी राज्य में एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा. इनमें बिहार के 15 निबंधित गैर मान्यताप्राप्त दल भी शामिल हैं. अब आयोग की ओर से ऐसे सभी दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राजनीतिक पार्टियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनको यह अवसर दिया गया है कि वे अपना पक्ष सीइओ के पास रख सकें. इसके पहले आयोग ने बिहार के 17 राजनीतिक दलों को आयोग की सूची से बाहर करते हुए उनको मिलनेवाली सभी सुविधाओं को समाप्त कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

