पटना. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में सुधार को लेकर चलाये जा रहे दावा-आपत्ति को लेकर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के उस बयान को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का फाॅर्म ही स्वीकार नहीं किया जा रहा है. आयोग ने कहा है दावे एवं आपत्तियां केवल निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जायेंगी. इस संबंध में बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से प्रस्तुत किये जा रहे फॉर्म की संख्या एवं प्रक्रिया को लेकर भी सख्ती बरती गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

