संवाददाता, पटना हाउस ऑफ वैरायटी की ओर से छह दिवसीय बस्टर कीटन फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया. इसके पहले दिन द कैमरामैन दिखायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में पुंज प्रकाश ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल महान बस्टर कीटन की फिल्मों के जरिये उनके बेहतरीन काम को लोगों को बताने के बारे में है. डॉ विमलेन्दु ने बस्टर कीटन को याद करते हुए उनके कॉमेडी के स्टाइल पर चर्चा की और उसके बाद कृष्ण समिद्ध ने विस्तार से कीटन की पूरी सिनेमाई कला पर अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम के अंत में सुमन सिन्हा ने हाउस ऑफ वेरायटी की ओर से लोगों को धन्यवाद कहा और बताया कि पटना में कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की उपस्थिति बढ़े और नया चलन शुरू हो शहर में, इसीलिए छह दिन का यह फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें रोज शाम छह बजे कीटन की फिल्में दिखायी जायेंगी. कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है