फतुहा. फतुहा स्थित पुनपुन नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान डूबे आठ दोस्तों में से लापता हुए दो युवकों के शवों को शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. ये शव उस रेलवे ओवरब्रिज पुल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मिले, जहां से सभी दोस्तों ने स्नान करने के दरम्यान नदी में छलांग लगायी थी. बता दें कि गुरुवार को सैदपुर गांव के गौरैया स्थान के समीप के रहने वाले आठ दोस्त पुनपुन पुल के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज पुल से नदी में स्नान करने के लिए छलांग लगा दी. जिसमें से दो दोस्त नदी के तेज धारा में डूब गये थे. वहीं अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गये थे, लेकिन गौरैया स्थान निवासी संजय पासवान का 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और अयोध्या चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार लापता हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

