पटना.प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किये गये हमले की राजद ने तीखी भर्त्सना की है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसे कायरतापूर्ण व लोकतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर जिस किसी ने भी अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल किया है निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. राजद हमेशा से राजनीति में भाषा और व्यवहार की मर्यादा बनाए रखने का हिमायती रहा है, पर आज जिस प्रकार कांग्रेस कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, वह कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

