Patna: बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट और सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुमार राजेश रंजन को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान समारोह से सम्मानित किया. सम्मान समारोह होटल मौर्या में आयोजित किया गया था. सम्मान समारोह से पहले एक हेल्थ टॉक शो भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ कुमार राजेश रंजन ने यूरोलॉजी में नवाचार और नई तकनीक से पर विस्तार से बताया.
ये लोग रहे मौजूद
डॉ. राजेश रंजन ने यूरोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों और मरीज-केंद्रित उपचार को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा दी है. उनकी सेवाओं से बिहार के साथ-साथ झारखंड, नेपाल और पूर्वोत्तर भारत के मरीज भी लाभान्वित हो रहे हैं. सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. राजेश रंजन ने इसे पूरी चिकित्सा टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया. इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर, विधायक रत्नेश कुमार, विधान पार्षद अनामिका पटेल आदि मौजूद रहीं.

