संवाददाता, पटना कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने को लेकर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कृषि अनुसंधान संस्थान पटना का भ्रमण किया. उन्होंने पौध सामग्री तैयार करने की प्रक्रिया, पौधे के मातृ वृक्ष के संरक्षण को देखा. सचिव कृषि ने दुधिया मालदह को जीआइ टैग दिलाने के लिए की जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद और सचिव ने संस्थान परिसर में दुधिया मालदह आम के पौधे लगाये. जुलाई से दुधिया आम के पौधों की होगी बिक्री संस्थान द्वारा इस वर्ष तैयार किये गये 5000 पौधों की बिक्री जुलाई के प्रथम सप्ताह से 80-100 रुपये प्रति पौधा की दर से की जायेगी. इसके अलावा जर्दालु आम के 1000-1200 पौधे, आम्रपाली के 500-800 पौधे, दशहरी के 250-400 पौधे, अमरूद के 1000-1200 पौधे, कटहल के 250-300 पौधे एवं नींबू के 1000-1200 पौधे वर्तमान में तैयार हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि दीघा के दुधिया मालदह का दूसरे जिलों में भी क्षेत्र विस्तार किया जायेगा. पौधारोपण के लिए प्रत्येक जिलों में उद्यान निदेशालय से 200-200 पौधे भेजे जायेंगे. सचिव ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को खेती-किसानी का प्रशिक्षण देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है