25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण जहानाबाद से गिरफ्तार

पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी माेड़ पर हुए निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण सिंह उर्फ भूषण शर्मा काे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार से ही निलेश की हत्या के लिए रेकी की गयी थी.

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी माेड़ पर हुए चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण सिंह उर्फ भूषण शर्मा काे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने उसे जहानाबाद में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वह दुल्हिन बाजार थाने के लाला भदसारा गांव का रहने वाला है. 31 जुलाई, 2023 काे निलेश काे अपराधियाें ने गोली मार दी थी. इसके बाद से भूषण फरार था. इसके बाद उसने 27 दिसंबर, 2023 काे जहानाबाद के किंजर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक काे लूटा था. पाटलिपुत्र थानेदार राजकिशाेर प्रसाद ने बताया कि भूषण की कार से ही निलेश की हत्या के लिए रेकी की गयी थी. वह कार भूषण के चालक अनिल के नाम पर रजिस्टर्ड है.

हत्याकांड के बाद हरियाणा दिल्ली में बना लिया था ठिकाना

निलेश की हत्या के बाद से ही एसटीएफ उसके पीछे पड़ी थी. उसने दिल्ली, हरियाणा में ठिकाना बना लिया था. एसटीएफ ने भूषण काे गिरफ्तार करने के बाद किंजर थाने के हवाले कर दिया. एसटीएफ के अनुसार भूषण पर पटना, नालंदा, अरवल, भाेजपुर, राेहतास के अलावा बाेकाराे में संगीन वारदात के केस दर्ज हैं. मालूम हो कि 31 जुलाई, 2023 को निलेश मुखिया को उनके ऑफिस के पास ही अपराधियों ने गोली मार दी थी़ इलाज के दौरान दिल्ली में 23 अगस्त, 2023 को उनकी माैत हो गयी.

निलेश की हत्या के लिए पप्पू राय ने दी थी 20 लाख की सुपारी

निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड 22 बी की पार्षद हैं. पप्पू राय ने अजय को 20 लाख की सुपारी दी. अजय ने पटना सिटी के शूटर इमरान को हत्या की सुपारी दे दी और उसे 5.50 लाख रुपए भी दिए. इसी साजिश के तहत 31 जुलाई, 2023 को गोली मारी गयी थी.

दाे आरोपित अब भी फरार, पप्पू-धप्पू हैं जेल में

निलेश की हत्या के 18 माह व 15 दिनों के बाद भी माे. अरबाज और छाेटू फरार चल रहा है. वहीं, इसी मामले का नामजद रिंकू की गिरफ्तारी पर काेर्ट ने राेक लगा रखी है. इस मामले के मुख्य आरोपित पप्पू राय और धप्पू राय के अलावा एजाजुद्दीन, इरामन और मो. कैफ समेत 10 आरोपित जेल में बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें