21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के भवन निर्माण का टेंडर रद्द

इनकम टैक्स चौराहे पर स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की योजना अधर में लटक गयी

पटना-

इनकम टैक्स चौराहे पर स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की योजना अधर में लटक गयी है, क्योंकि अस्पताल के निर्माण के लिए जारी टेंडर तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कब होगा, यह कहना मुश्किल है. दरअसल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को 15 मार्च, 2024 को कैबिनेट ने 100 बेड के एंडोक्राइनोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन के निर्माण के लिए 59.47 करोड़ की योजना को मंजूरी दी थी. इसके लिए टेंडर भी जारी हुआ. आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अप्लाइ किया. लेकिन, अब फाइनली टेंडर को बीएमआइसीएल की ओर से रद्द कर दिया गया है.

खाली पड़े प्लॉट पर बनना था नया अस्पताल :

वर्तमान में ओपीडी भवन के पीछे खाली प्लॉट के कुल करीब 40500 वर्गफुट जमीन पर 100 बेड का नया भवन बनाने की योजना बनायी गयी थी. इसके लिए पूरे भवन को एंडोक्राइनोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी के तौर पर विकसित करना था, जहां किडनी रोग, न्यूरो, हृदय रोग, डायबिटीज, शिशु रोग से जुड़े मरीजों को भर्ती करने की योजना थी. जबकि वर्तमान में यहां मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के लिए एक भी नेफ्रोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और रेजिडेंट डॉक्टर नहीं है, जबकि 10 से अधिक की जरूरत है. इसके अलावा ए ग्रेड नर्स के सभी छह पद खाली हैं. डायलिसिस तकनीशियन महज 2, रिकॉर्ड रूम स्टाफ 1, फार्मासिस्ट 2, एक्स-रे टेक्नीशियन 2, ड्रेसर 1 और स्वीपर 2 हैं. अस्पताल में भवन के निर्माण होने से सभी सुविधाएं चालू हो जाती जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलने लगता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel