संवाददाता, पटना राज्य के जमुई जिले के मजोस और भंटा मौजा में पाये गये मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) का खनन जल्द शुरू होगा. इसकी इ-नीलामी के लिए अनुमानित आरक्षित मूल्य 4325.76 करोड़ रुपये रखी गयी है. राज्य सरकार के स्तर से इ-नीलामी प्रक्रिया की मंजूरी दी गयी है. इसकी प्रक्रिया अगले महीने तक पूरी होने की संभावना है. इन दोनों ब्लॉकों में करीब 54.89 मिलियन टन लौह अयस्क पाये जाने की संभावना है. इन दोनों ब्लॉक का एरिया करीब 1.431 वर्ग किमी है. सूत्रों के अनुसार पहले इन दोनों ब्लॉक की अलग-अलग इ-नीलामी प्रक्रिया पिछले साल शुरू की गयी थी. उसमें तीन से कम टेक्निकली क्वालिफाइड बिडर ही आये थे. इस कारण 11 नवंबर, 2024 को मजोस मैग्नेटाइट ब्लॉक और भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉक की निविदा प्रक्रिया को रद्द घोषित कर दिया गया था. अब नये सिरे से राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी के बाद इन दोनों ब्लॉक को मिलाकर एक कर इ-नीलामी की जायेगी. इसे लेकर खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. यह होगा फायदा : लौह अयस्क का खनन शुरू होने से स्टील और अन्य धातु आधारित उद्योग लग सकते हैं. इससे राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. साथ ही रोजी-रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

