34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राजद में नीतिगत निर्णय के लिए तेजस्वी को किया गया अधिकृत, विधानमंडल दल की बैठक में मिली जिम्मेदारी

राजद के विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी यादव को नीतिगत निर्णय के लिए पार्टी ने अधिकृत कर दिया है. बैठक में एक करोड़ लोगों को राजद का सदस्य बनाने, जातीय जनगणना, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात हुई.

राजद के विधानमंडल दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना की लड़ाई को हमें अंजाम तक पहुंचाना है. राजद को इसकी लड़ाई मजबूती और होशियारी के साथ लड़नी है. इस लड़ाई को भटकने नहीं देना है. हो सकता है कुछ लोग समय की नजाकत को देखते हुए अभी जातीय जनगणना के लिए रजामंद हो जाये. हमें उसकी मंशा को भांपना होगा और हमें सतर्क रहना होगा. राजद सुप्रीमो ने यह बातें मंगलवार की शाम राजद विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

तेजस्वी को सौंपी गई कमान 

विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों, विधान पार्षदों व पार्टी नेताओं ने जातीय जनगणना और पार्टी की ओर से आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत कर दिया गया है. राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा कि एमएलसी और सभी तरह के चुनावों में हमें एकजुट होकर रहना होगा. इसके लिए पार्टी को मजबूत करने की जरूरत होगी.

सदस्यता अभियान को भी प्रभावी ढंग से चलाने की बात 

लालू यादव ने दो टूक कहा कि जातीय जनगणना के मसले पर किसी तरह का घालमेल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सही ढंग से कराने के लिए राजद को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान को भी प्रभावी ढंग से चलाने के लिए कहा साथ ही उन्होंने एक करोड़ का लक्ष्य हासिल करने की भी बात की है.

Also Read: बिहार में जाति आधारित जनगणना पर सर्वदलीय बैठक आज, राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर शुरू होगा अमल


हमें जातीय जनगणना करा कर रहना है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जातीय जनगणना करा कर रहना है. विधानमंडल की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, शिवचंद्र राम, विधायक तेजप्रताप यादव आदि शामिल हुए. यह बैठाक करीब दो घंटे तक चली जिसका संचालन संचालन पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें