बिहार के नालंदा जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है जिसमें महिला के तलवे में 9 कील ठोके हुए मिले हैं. बिहारशरीफ के चंडी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे बहादुरपुर गांव के पास गड्ढे में शव मिलने की बात सामने आयी है. बर्बर तरीके से हुई इस हत्या से बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. विधानसभा के बाहर राजद विधायक ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव ने इस हत्या को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. वहीं नालंदा में यह घटना होने के कारण सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला भी बोला. तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए तंज कसा कि भाजपा इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना बताएगी. उसके बाद वो 15वीं शताब्दी की याद दिलाएगी.

राजद विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में सभी लोग असुरक्षित हैं. सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताते हुए राजद विधायक ने कहा कि ये सरकार जबरदस्ती चल रही है. उन्होंने इस दौर को हैवानियत का दौर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
क्या है मामला?
दरअसल, बिहारशरीफ में एक महिला का शव हाइवे किनारे एक गड्ढे से मिला है. महिला के दोनों तलवों में कुल 9 कील ठोके गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा गया होगा. पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ मिला है. हालांकि अभी युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है.