Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पर थिरकते नजर आए. तेजस्वी यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि कुछ लड़कों ने पहले तो तेजस्वी यादव को डांस के कुछ स्टेप्स सिखाए और उसके बाद गाने पर खूब डांस किया.
सोमवार को यात्रा का था अंतिम दिन
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कई जिलों में पहुंच रहे थे. सोमवार को यात्रा का समापन पटना में था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. पटना में यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ऐसे में अब उनका यह वीडियो खूब तेजी से चर्चे में छा गया है.

