पटना. नवरात्रि के अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने देवी से नया बिहार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने अपने आफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सब कुछ सह लिया. अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये. जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए. ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि, खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके’ उनके इस ट्वीट को उनकी निजी सियासी इच्छा से जोड़ कर देखा जा रहा है. इधर , तेजस्वी यादव ने गायक कलाकार खेसारी की बात से सहमति जतायी है. कहा है कि खेसारी भाई की बात से सहमत हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

