12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो इपिक के मसले पर तेजस्वी ने आयोग को लिखित जवाब भेजा

दो इपिक के मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग को लिखित जवाब दे दिया है.

पटना. दो इपिक के मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग को लिखित जवाब दे दिया है. शनिवार को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रो मनोज झा ने यह जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत में राजद नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग को लिखित जवाब दे दिया है.अब चुनाव आयोग को फैसला करना है. दो इपिक के सैकड़ों उदाहरण सामने आ चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में इतना अहंकार (एरोगेंस) है कि कहा नहीं जा सकता है.बेहतर होगा कि चुनाव आयोग को अपने पूर्व के चुनाव आयुक्तों के कामकाज को देखना चाहिए. वरना देश में चुनाव आयोग का वही हाल होगा जो बांग्लादेश चुनाव आयोग का हुआ था.गौरतलब है कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना इपिक नंबर चुनाव आयोग के वेबसाइट पर डालकर चेक किया, तो रिकॉर्ड नॉट फाउंड लिखा. इस पर तेजस्वी ने कहा कि जब मेरा ही कार्ड नहीं बना, तो मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा. तब चुनाव आयोग ने तेजस्वी का इपिक नंबर जारी किया.

आयोग ने कहा कि तेजस्वी जो इपिक नंबर बता रहे हैं, वह फर्जी है. आयोग ने तेजस्वी के उस इपिक नंबर वाले कार्ड को जमा करने और 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel