पटना. सासाराम से रविवार को शुरू होने वाली वोटर अधिकार यात्रा के लिए समर्थन जुटाने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को अभियान गीत जारी किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए बिहार के लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की है. “किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, है अलख तेजस्वी, है सजग तेजस्वी ” पैरोडी से इस गीत की शुरुआत हुई है. एक्स पर तेजस्वी लिखा है कि कोई भी अपने अधिकारों से वंचित न रहे, स्वतंत्रता की भावना न टूटे, किसी का वोट न कटे. इसमें तानाशाही का विरोध करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

