संवाददाता,पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया के बिहार के मतदाता बने पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे तेजस्वी यादव सीएम बनने की हड़बड़ी में कुछ भी आरोप लगाकर भाग जा रहे हैं. वे एक आरोप पर टिकते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनसे ज्यादा जानकारी की अपेक्षा तो नहीं की जा सकती है, लेकिन वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, जिसकी गरिमा बने रहने की अपेक्षा प्रदेश का हर नागरिक करता है. दानिश ने कहा कि भीखूभाई दलसानिया पिछले चार वर्षों से यहां यानी बिहार में रह रहे हैं. बिहार और गुजरात दोनों प्रदेश भारत में हैं और भारत का नागरिक कहीं किसी भी राज्य में रहे, वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकता है. ऐसे में बेतुके आरोपों से तेजस्वी यादव को बचना चाहिए. वहीं, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव बेवजह दुष्प्रचार कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन प्रभारी भीखूभाई ने गुजरात के वोटर आइडी को कैंसिल कराकर, पटना में अपना वोटर आइडी बनवा देश के आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया है.वो बिहार में पिछले पांच साल से रह रहे हैं. उन्होंने संविधान के मुताबिक नियमपूर्वक अपने गुजरात के एपिक को कैंसिल कराकर बिहार में नया एपिक लिया है. यह भीखूभाई का लोकतंत्र के प्रति एक मजबूत आस्था को दर्शाता है. कहा कि भीखूभाई के लिए पूरा देश एक परिवार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

