संवाददाता, पटना मतदाता-सूची से समर्थकों के नाम कटने की आशंका के बीच तेजस्वी यादव इसी मामले से संबंधित अपनी खास चिंता से परेशान दिख रहे हैं. पत्नी राजश्री का नाम भी मतदाता-सूची से कटने की चिंता सता रही है. उन्होंने यह बात संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बतायी. रविवार को तेजस्वी ने बताया कि मेरी पत्नी राजश्री दिल्ली की रहने वाली हैं. दो-तीन महीने पहले ही उनका मतदाता पहचान-पत्र बना है. उसके लिए आधार कार्ड लगा था. तब आधार मान्य था और अब विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में वह मान्य नहीं. अब उन्हें सोचना पड़ रहा है कि कहीं राजश्री का दोबारा मतदाता पहचान-पत्र नहीं बनवाना पड़ेगा. तेजस्वी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी राजश्री का पता बाहर का रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है