13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भाई के लिए तेज प्रताप का उमड़ा प्रेम, पराक्रमी बताकर ऐसे दी बधाई…

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बधाई दी है. लालू यादव के बड़े बेटे ने अपने भाई के लिए ट्वीट भी किया है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज सोमवार को है. तेजस्वी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर-बैनर भी लगाए गए हैं. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट के जरिये तेजस्वी को बधाई दी है.

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के लिए एक ट्वीट किया है. पिता लालू यादव व भाई तेजस्वी यादव के साथ अपनी एक पुरानी तसवीर साझा करते हुए तेजप्रताप ने बधाई संदेश लिखा. तेजस्वी को पराक्रमी बताते हुए तेज प्रताप ने लिखा कि -” अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई”.

वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन्मदिन से जुड़े पोस्टर और बैनर प्रदेश कार्यालय और विभिन्न जगहों पर लगा दिये हैं. कुछ पोस्टर पर लिखा है कि ‘ तुम ही कृष्ण हो तुम ही अर्जुन हो तुम ही हो युधिष्ठिर…कृष्ण बनकर पापियों का नाश करो’. इस तरह के बैनर पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये गये हैं.


Also Read: Chhath Puja 2021: सीएम नीतीश के आवास में गूंज रहे छठ गीत, लालू-राबड़ी के यहां इस बार शांति

गौरतलब है कि लालू परिवार में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मचा हुआ है. तेजस्वी और तेज प्रताप को बयानों के जरिये एक-दूसरे पर हमला करते भी देखा गया. पार्टी में कुछ नेताओं से कलह के बाद जहां तेजस्वी ने तेजप्रताप यादव को अनुशासन का पाठ पढ़ने की सलाह दे दी थी वहीं तेज प्रताप ने तेजस्वी को कुछ सलाह देते हुए चेतावनी भी दे दी थी कि अगर वो कुछ लोगों से दूर नहीं हुए तो सीएम नहीं बन पाएंगे.

बता दें कि हाल में ही लालू प्रसाद यादव पटना आए तो उस दिन भी तेजप्रताप विवादों से जुड़े रहे. लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हुआ और तेजप्रताप को उनके पिता लालू यादव मनाने भी आए. तेज प्रताप को कई बार अपने पिता के साथ भी देखा गया. ऐसा माना जा रहा है कि पिता लालू प्रसाद यादव ने अपने दोनों बेटों के बीच संबंध को मधुर कर दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें