18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणाधीन घर में सो रहे किशोर की गोली मारकर हत्या

patna news: बाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत लालाबागी गांव में लव अफेयर में कुछ लोगों ने घर में सो रहे किशोर राजकुमार (16 वर्ष) की रविवार रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

बाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत लालाबागी गांव में लव अफेयर में कुछ लोगों ने घर में सो रहे किशोर राजकुमार (16 वर्ष) की रविवार रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी सोमवार की सुबह उस वक्त हुई जब परिजनों ने किशोर को जगाने के लिए पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. रिश्तेदार पप्पू ने बताया कि राजकुमार ईंट-भट्टे पर भारी वाहन जेसीबी में सहायक के तौर पर काम करता था. रविवार रात राजकुमार अपने नवनिर्मित घर में सो रहा था. इसी दौरान दीवाल फांद कर कुछ बदमाश घर में प्रवेश कर गये और सो रहे किशोर को पकड़कर कर सिर में गोली मार दी. सुबह में जब राजकुमार की मां उसे जगाने के लिए गयी तो उसे मृत पाया. राजकुमार के बिस्तर पर खून फैला था. परिजनों का आरोप है कि गांव की ही एक लड़की से राजकुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों ने राजकुमार को लड़की से बातचीत समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया था. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उसे जान मारने की धमकी दी गयी थी. राजकुमार के पिता की 10 वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. उसकी मां खेतिहर मजदूर है. पिता की मौत से मुआवजे पर मिली राशि से राजकुमार ने मकान बनाना शुरू किया था, लेकिन एक वर्ष पूर्व चोरी हो जाने से भवन निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका था. वारदात के दौरान घटनास्थल के बगल में स्थित करकट की झोंपड़ी में राजकुमार की मां और बहन सो रही थी. राजकुमार दो भाई और एक बहन है. डीएसपी दो अभिषेक सिंह ने बताया कि हत्या को लेकर पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. छानबीन के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है. दूसरी तरफ लोहिया जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर यादव और राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel