13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि बिहार सरकार का कदम सही था, भरोसा कर सकते हैं कि मिलेगा न्याय : नीतीश कुमार

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई को सौंपने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय मिलेगा. साथ ही कहा कि फैसले से स्पष्ट हो गया कि बिहार सरकार की प्रक्रिया सही थी.

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई को सौंपने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय मिलेगा. साथ ही कहा कि फैसले से स्पष्ट हो गया कि बिहार सरकार की प्रक्रिया सही थी.

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फैसले से स्पष्ट हो गया है कि बिहार सरकार का कदम उचित था. हमारी पूरी प्रक्रिया सही थी. अब पूरा भरोसा है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कानून के तहत काम किया. अभिनेता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कार्यवाही की गयी. उम्मीद है सीबीआई ठीक ढंग से जांच करेगी और न्याय दिलाने का काम करेगी. सुशांत के परिवारवालों के साथ-साथ बिहार को नहीं, पूरे देश की जनता को न्याय मिलने का इंतजार है.

इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फैसले पर कहा है कि यह सत्य की जीत है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लोगों का विश्वास कोर्ट में मजबूत हुआ है. अदालत ने देश को भरोसा दिलाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय दिया जायेगा.”

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने सुशांत सिंह के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और मामले को सीबीआई को सौंपने को सही ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें