11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी कर्मियों को प्रमोशन मामले में सरकार की समीक्षा शुरू, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से जगी आस

बिहार के सरकारी कर्मियों की प्रोन्नति मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. अब सरकारी कर्मियों में नयी आस जगी है. लंबे समय से कर्मियों का प्रमोशन पेंडिंग रहा है. अब इसका रास्ता साफ हो सकता है.

बिहार के सरकारी कर्मियों की प्रोन्नति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. अब सभी वर्ग के सरकारी कर्मियों में प्रोन्नति को लेकर नयी उम्मीद जग गयी है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद सरकार के स्तर पर इसका अध्ययन शुरू हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में इससे जुड़े सभी पहलुओं पर समीक्षा की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फैसले का अध्ययन किया जा रहा है.मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद फैसले को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रुकी हुई प्रोन्नति को फिर से शुरू करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सभी कर्मचारी संगठनों ने रुकी हुई प्रोन्नति को फिर से शुरू करने की मांग कर दी है. बिहार प्रशसानिक सेवा संघ (बासा) के अध्यक्ष शशांक शेखर प्रियदर्शी का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

Also Read: Bihar News: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में फैसला 15 फरवरी को, लालू यादव को कोर्ट में होना होगा पेश
करीब तीन साल से बाधित चली आ रही प्रक्रिया

अब राज्य सरकार से कर्मचारी संघ यह मांग करता है कि इसके मद्देनजर प्रोन्नति की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दी जाये. कोर्ट ने पहले भी प्रोन्नति की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी थी. यह रोक राज्य सरकार ने अपने स्तर पर लगा रखी थी. अब करीब तीन साल से बाधित चली आ रही इस प्रक्रिया को फिर से शुरू कर देनी चाहिए.

बिना प्रोन्नति पाये ही रिटायर हो रहे कर्मी

बिहार सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के आने के पहले भी सरकार यह काम कर सकती थी. इससे पहले भी कंडिशनल प्रोन्नति देकर सरकार प्रोन्नति को जारी रख सकती थी. परंतु बिना किसी ठोस कारण के इसे तीन साल तक बाधित रखा गया. अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, तो प्रोन्नति की लंबित प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि हर महीने दर्जनों सरकारी कर्मी बिना प्रोन्नति पाये ही रिटायर हो जा रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें