संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को कैंप की शुरुआत सुबह 6:30 बजे हुई. इस सत्र की शुरुआत जॉगिंग और वार्मिंगअप एक्सरसाइज के साथ हुई. इसके बाद ताइक्वांडो अभ्यास करवाया गया. अभ्यास करने के बाद सभी छात्राएं बास्केटबॉल ग्राउंड में एकत्रित हुईं. इसके बाद सभी छात्राओं को थ्रो बॉल की जानकारी के साथ रोचक अंदाज में खेल खेलाया गया. सत्र का समापन छात्राओं की कैंप से जुड़ी गतिविधियों की प्रतिक्रिया के साथ हुआ. पूरे सत्र के दौरान डॉ मंजुला सुशीला, ज्योति कुमारी, खेल सचिव रिया नागवंशी, खुशी खेस, और जागृति कुमारी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है