23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट: आग के बीच चीखता रहा मासूम, परीक्षा देने गयी मां का बुझ गया इकलौता चिराग

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के बारे में बताया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में बुधवार को एक घर में आग लगने से गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. एक बच्चा जख्मी है. मृत बच्चा शाहाबाद के मिथिलेश साह का पुत्र अंकित कुमार (4) है. आग का तांडव इस तरह मचा रहा कि घर के तीन कमरों में आग फैला हुआ था. बाइक की टंकी भी ब्लास्ट कर गयी. जिस मकान में आग लगी उसमें तीन किरायेदार रहते थे. जिस बच्चे की मौत हुई उसे बुआ के घर पर रखकर मां परीक्षा देने गयी थी.

- Advertisement -

घर में लगी आग, जान बचाने भागे किरायेदार

सुल्तानगंज के वार्ड नंबर 14 दिलगौरी में एक मकान में भीषण आग लगी. गैस सिलेंडर और बाइक की टंकी भी ब्लास्ट हुआ. घर के अंदर एक बच्ची की मौत जलने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान खगड़िया जिला अगुवानी के सुभाष यादव का है. जिसमें तीन किरायेदार रहते थे.

खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किरायेदार पंकज कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी अपने कमरे में खाना बना रही थी. अचानक गैस रिसाव होने से आग लगी और पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया. कमरे में बच्चा अंकित सोया था, जो आग से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी.

आवाज लगाता रहा मासूम, सिलेंडर ब्लास्ट किया और चली गयी जान

थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि जब आग लगी तो मकान में महिला और बच्चे थे. लोगों की मदद से छत के रास्ते सबको निकाला जाने लगा. लेकिन घर में एक बच्चा अंदर रह गया. उसके बचाने की आवाज बाहर आ रही थी. एक लड़का अंदर भी गया ताकि उसे निकाला जा सके लेकिन तबतक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और बच्चे की मौत हो गयी.

मां परीक्षा देने गयी थी, बुझ गया इकलौता चिराग

मृत बच्चे के पिता ने बताया कि पंकज उनका इकलौता बेटा था. उसकी मां बीएड की परीक्षा देने जा रही थी इसलिए अपने बेटे को उसके बुआ के यहां रख दिया था. लेकिन इस बीच ये हादसा हो गया और उसका इकलौता चिराग इस आग में जलकर बुझ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें