8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट: आग के बीच चीखता रहा मासूम, परीक्षा देने गयी मां का बुझ गया इकलौता चिराग

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के बारे में बताया है.

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में बुधवार को एक घर में आग लगने से गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. एक बच्चा जख्मी है. मृत बच्चा शाहाबाद के मिथिलेश साह का पुत्र अंकित कुमार (4) है. आग का तांडव इस तरह मचा रहा कि घर के तीन कमरों में आग फैला हुआ था. बाइक की टंकी भी ब्लास्ट कर गयी. जिस मकान में आग लगी उसमें तीन किरायेदार रहते थे. जिस बच्चे की मौत हुई उसे बुआ के घर पर रखकर मां परीक्षा देने गयी थी.

घर में लगी आग, जान बचाने भागे किरायेदार

सुल्तानगंज के वार्ड नंबर 14 दिलगौरी में एक मकान में भीषण आग लगी. गैस सिलेंडर और बाइक की टंकी भी ब्लास्ट हुआ. घर के अंदर एक बच्ची की मौत जलने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान खगड़िया जिला अगुवानी के सुभाष यादव का है. जिसमें तीन किरायेदार रहते थे.

खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किरायेदार पंकज कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी अपने कमरे में खाना बना रही थी. अचानक गैस रिसाव होने से आग लगी और पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया. कमरे में बच्चा अंकित सोया था, जो आग से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी.

आवाज लगाता रहा मासूम, सिलेंडर ब्लास्ट किया और चली गयी जान

थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि जब आग लगी तो मकान में महिला और बच्चे थे. लोगों की मदद से छत के रास्ते सबको निकाला जाने लगा. लेकिन घर में एक बच्चा अंदर रह गया. उसके बचाने की आवाज बाहर आ रही थी. एक लड़का अंदर भी गया ताकि उसे निकाला जा सके लेकिन तबतक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और बच्चे की मौत हो गयी.

मां परीक्षा देने गयी थी, बुझ गया इकलौता चिराग

मृत बच्चे के पिता ने बताया कि पंकज उनका इकलौता बेटा था. उसकी मां बीएड की परीक्षा देने जा रही थी इसलिए अपने बेटे को उसके बुआ के यहां रख दिया था. लेकिन इस बीच ये हादसा हो गया और उसका इकलौता चिराग इस आग में जलकर बुझ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel