संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय हमारे आसपास मानसिक बीमारी की पहचान था. पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ सच्चिदानंद सिंह मुख्य वक्ता के रूप में थे. उन्होंने आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात की. उन्होंने विभिन्न मामलों का उदाहरण देकर इसके समाधान पर भी बात की. प्रभारी प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया. कार्यक्रम में 120 से अधिक छात्राओं व अन्य विभागों के संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया और उत्साहपूर्वक विषय पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है