संवाददाता, पटना राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल पटना के पीजी छात्र अब पेट की कई बीमारियों पर आधुनिक तरीके से रिसर्च करेंगे, जिसमें भारत सरकार के आयुष मंत्रालय नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) मदद करेगा. इसको लेकर तिब्बी कॉलेज व सीसीआरयूएम के बीच मंगलवार को एक एमओयू साइन किया गया. यह कार्यक्रम शहर के क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आरआरआइयूएम) में आयोजित किया गया. इसमें सीसीआरयूएम के महानिदेशक डॉ एन जहीर अहमद, तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ महफूजुर रहमान, शाहनवाज अख्तर, आरआरआइयूएम के उपनिदेशक डॉ मुम्ताज अहमद सहित कई अधिकारी शामिल हुए. वहीं प्रिंसिपल डॉ महफूजुर रहमान ने कहा कि एमओयू साइन के बाद अब कॉलेज के मेडिकल छात्र पेट से जुड़ी बीमारियों से जुड़ी बूटियों पर रिसर्च करेंगे और बेहतर व सस्ती जड़ी बूटी दवाओं का निर्माण करेंगे, ताकि कम से कम खर्च में बीमारियों को ठीक किया जा सके. इस मौके पर डॉ वहाब अली, डॉ मुहम्मद मनजर आलम, डॉ अब्दुर्रशीद आदि काफी संख्या में चिकित्सक व तीनों संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

