संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की फाइनल इयर की छात्राओं ने पौधारोपण अभियान चलाया. यह अभियान उन्होंने कॉलेज और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने के लिए चलाया. छात्राओं ने कॉलेज परिसर में देशी और औषधीय पौधों सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. इस कार्यक्रम में छात्राओं, संकाय सदस्यों और कॉलेज के कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी रही. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल परिसर को सुंदर बनाती है, बल्कि छात्राओं की भावी पीढ़ियों को प्रकृति और अपने संस्थान के साथ एक मजबूत संबंध विकसित करने के लिए प्रेरित करती है. इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ पुष्पांजलि खरे ने छात्राओं की इस विचारशील पहल की प्रशंसा की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा पेड़ लगाना सबसे स्थायी विरासतों में से एक है कि जिसे कोई भी व्यक्ति अपने पीछे छोड़ सकता है. हमारे निवर्तमान बैच का यह कदम उनके चरित्र और जिम्मेदारी की भावना के बारे में बहुत कुछ बताता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है