12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता पर मिली जानकारी

श्रीअरविंद महिला कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के सेमिनार हॉल में बीमा सखी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के सेमिनार हॉल में बीमा सखी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के कंकड़बाग शाखा कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य छात्राओं में वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. एलआइसी के विकास अधिकारी संजय कुमार और राहुल वत्स ने मुख्य वक्ता के रूप में बीमा सखी पहल के उद्देश्यों, लाभों और इसमें महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए वित्तीय स्वतंत्रता और रोजगार के अवसरों की दिशा में एक सशक्त कदम है. कार्यक्रम का संचालन नीति झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करियर काउंसेलिंग और प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रो विमी सिंह ने दिया. इस अवसर पर उप-समन्वयक डॉ आदित्य भारद्वाज, सदस्य डॉ सपना बरुआ और श्री गोपाल कुमार, साथ ही संकाय सदस्य प्रो आरसीपी सिंह, डॉ बलिराजी मौर्य और डॉ वेली सिन्हा भी मौजूद थे. लगभग 60 छात्राओं ने इस सत्र में भाग लिया और बीमा सखी योजना के माध्यम से करियर विकास और वित्तीय सुरक्षा के नये रास्ते खोजे. कार्यक्रम में कॉलेज की दो पूर्व छात्राएं भी उपस्थित थीं. इनमें से श्रेया चौधरी को बीमा सखी के रूप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एलआइसी की ओर से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel