पटना : शिक्षा विभाग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों को योगदान देने के लिए एक नयी सहूलियत दी है. इसके मुताबिक हड़ताल पर चल रहे प्राथमिक व मध्य स्कूलों के शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर अपना योगदान दे सकते हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य जवाबदेह अफसरों को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचना दी है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अगर हड़ताल पर चल रहे शिक्षक लॉकडाउन के चलते किसी दूसरी जगह या जिले में फंस गये हैं तो उनके योगदान पर जाने के लिए पास जारी किया जायेगा. पास जारी करने की जवाबदेही जिला पदाधिकारियों की होगी. यह पास केवल एक बार यात्रा के लिए निर्गत किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव ने साफ किया है कि जो लोग वाट्सएप व इ-मेल के जरिये योगदान दे चुके हैं वह भी मान्य होंगे.
हालांकि, बुधवार को जारी इस आदेश के बाद से वाट्सएप व इ-मेल के जरिये योगदान मान्य नहीं किये जायेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया है कि योगदान से जुड़े पहले के अन्य निर्देश यथावत रहेंगे. इस तरह हड़ताल वापसी के बाद योगदान करने के लिए एक और रास्ता खोला गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने हड़ताल के मद्देनजर शिक्षकों को आंकड़ों के साथ 24 अप्रैल को होने वाली वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उपस्थित होने को कहा है. उन्होंने प्रतिवेदन में कहा है कि आंकड़े में 13 अप्रैल से हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों होनी चाहिए.