18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्कूलों से बिना सूचना गायब मिले प्राचार्य, शिक्षक व कर्मी, तो होगा सख्त एक्शन

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अफसरों के साथ निदेशालयों के कामकाज की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की जानकारी ली.

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में 28 जून को गर्मी की छुट्टी समाप्त हो रही है. शिक्षा विभाग छुट्टी खत्म होने के बाद राज्य के 41 हजार प्राथमिक, 28574 मध्य विद्यालय और 9,360 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खुलने पर सभी जिलों में स्कूलों में निरीक्षण अभियान शुरू करेगा. इस दौरान बिना सूचना गैरहाजिर पाये जाने पर प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व कर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी. मुख्यालय व जिलों की स्कूलों की जांच रिपोर्टों का मिलान भी किया जायेगा.

निरीक्षण अभियान चलाने के आदेश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अफसरों के साथ निदेशालयों के कामकाज की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने प्रदेश भर के सभी 78,934 सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चलाने के आदेश दिये.

प्रतिदिन होगा विद्यालयों में निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पावर प्रजेंटेशन के बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक निदेशालय के अफसरों को आदेश दिये कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रतिदिन विद्यालयों में निरीक्षण कार्य में लगाये जायेंगे. निरीक्षण में संबंधित विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य और क्लास रूम का माहौल, मिड डे मील और उसके किचेन में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि के बारे में पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर उसे मेल से मुख्यालय भेजेंगे.

Also Read: Bihar Teacher Recruitment: BCA डिग्री वाले भी बन सकेंगे गणित के शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
निरीक्षण में लगेगी अफसरों की ड्यूटी 

विद्यालय निरीक्षण अभियान में शिक्षा विभाग के अफसरों की भी ड्यूटी लगायी जायेगी और वह भी उन विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करेंगे, जिन विद्यालयों में संबंधित जिलों के पदाधिकारी ने निरीक्षण किया हो. मुख्यालय के अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट संबंधित निदेशालय को देंगे. जिस रिपोर्ट में कमी या गलती पकड़ी जायेगी, उसके आधार पर जांच करने वाले संबंधित पदाधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई होगी. समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव केके पाठक के अलावा दोनों निदेशालयों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel