–
14.82 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, तत्काल दो करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति
–प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी घोषणा
संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास विभाग ने आरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए 14.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरा स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति प्रदान की है. विभाग ने तत्काल दो करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में वित्त वर्ष 2024-25 में व्यय की स्वीकृति भी दे दी है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान आरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए न्यू पुलिस लाइन से चंदवा मोड़-गिरिजा मोड़, मौलाबाग गायत्री मंदिर-पुरानी पुलिस लाइन होते हुए एमपी बाग नाला मोड़ तक स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज बनाने की घोषणा की गयी थी. योजना का कार्यान्वयन इ-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर बुडको द्वारा कराया जायेगा. विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि योजना का कार्यान्वयन विहित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तथा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में किया जायेगा. पानी से जलमग्न होने वाले लगभग सभी मोहल्ले व मुख्य सड़कों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. सात निश्चय पार्ट टू योजना के अंतर्गत शहर में जमे बारिश के गंदे पानी की समस्या को दूर करने को लेकर सरकार ने विस्तृत योजना तैयार की है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए राशि स्वीकृत की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है