संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी 2025 और सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. वहीं, सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीइटी 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक राज्य के नौ जिलों में बने केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की गयी, माध्यमिक स्तर के लिए पेपर-1 और उच्च माध्यमिक के लिए पेपर-2 का आयोजन हुआ था. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और भोजपुर जिले में इसके लिए केंद्र बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

