संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में मंगलवार को यूजी प्रथम सेमेस्टर की नयी छात्राओं के लिए एक इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नामांकित छात्राओं को कॉलेज के वातावरण और इसकी परंपराओं से परिचित कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्राओं को कॉलेज की समृद्ध शैक्षणिक और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया. इसके बाद प्रॉक्टर प्रो विमी सिंह ने छात्राओं से कहा कि कॉलेज जीवन केवल पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि अनुशासन, संस्कृति और व्यक्तित्व निर्माण का भी महत्वपूर्ण समय होता है. उन्होंने छात्राओं को कॉलेज के नियमों का पालन करने, उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने और अपने शिक्षकों से खुलकर सहयोग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने अपनी-अपनी विभागीय गतिविधियों का परिचय दिया. छात्राओं को एनएसएस, एनसीसी, हॉस्टल, प्लेसमेंट सेल और अन्य समितियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में, उप-प्रॉक्टर डॉ. सपना बरुआ ने सभी शिक्षकों और छात्र समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन छात्र समिति की सदस्य नीति झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

