18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों लिए आयोजित होगा राज्यव्यापी खेल क्विज

राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 -क्विज आयोजित किया जायेगा.

-तीन चरणों में आयोजित होगी प्रतियोगिता, 14 अप्रैल को होगा फाइनल

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 -क्विज आयोजित किया जायेगा. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (शिक्षा विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. राज्य में खेल संस्कृति के विकास और स्कूली बच्चों में खेल और खेल के ज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 कराया जा रहा है. उन्होंने बताया यह एक अनूठी खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी, जिसमें बिहार के सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों, खिलाड़ियों की उपलब्धियों, खेलों के इतिहास, नियमों व रोचक तथ्यों की जानकारी प्रदान करना है. इसके माध्यम से प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा, त्वरित निर्णय-निर्माण और समस्या-समाधान कौशल को विकसित कर सकेंगे. यह प्रतियोगिता खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एक्स्ट्रा सी के सहयोग से आयोजित की जा रही है.

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 को तीन चरणों में होगा आयोजित

पहले चरण में जिला स्तरीय राउंड (ऑनलाइन) प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन क्विज राउंड आयोजित होगा. प्रतिभागियों को सही उत्तर देने की गति के आधार पर अंक दिये जायेंगे. प्रत्येक जिले की शीर्ष तीन टीमें प्रमंडल स्तरीय राउंड के लिए चयनित होंगी. दूसरे चरण में प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें राज्य के नौ प्रमंडलों के मुख्यालयों में ऑफलाइन क्विज होगा. प्रत्येक जिले से चयनित तीन टीमें अपने प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद शीर्ष छह टीमें ऑन-स्टेज क्विज राउंड में भाग लेंगी. प्रमंडल स्तर की शीर्ष तीन टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगी. तीसरे चरण में राज्य स्तरीय राउंड पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में फाइनल राउंड आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक प्रमंडल से शीर्ष तीन टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा और ऑन-स्टेज क्विज के बाद शीर्ष तीन विजेता टीमों की घोषणा की जायेगी. विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए उन्हें आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे.

प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम इस प्रकार हैं

ऑनलाइन राउंड- 15 से 23 मार्च

प्रमंडल स्तरीय राउंड- 28 से 13 अप्रैल

राज्य स्तरीय फाइनल राउंड- 14 अप्रैल को पटना में

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्कूल को बीएसएसए की आधिकारिक वेबसाइट bssa.crypticsingh.com/Registration पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क है. एक स्कूल की टीम में अधिकतम दो छात्र रहेंगे व दोनों एक ही स्कूल के होने चाहिए. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel