13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: अटल पथ पर रफ्तार का कहर, कमर के आर-पार हुआ रॉड, एक की मौत

पटना के अब्ल पथ पर एक माह के अंदर ऐसी दूसरी बड़ी घटना है. आये दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. रविवार को भी तेज रफ्तार इंडेवर डिवाइडर तोडते हवा मे उड़ी, फुटओवर ब्रिज से टकरा कर पलटी.

पटना. अटल पथ शिवपुरी पानी टंकी के पास रविवार देर शाम भीषण सडक हादसा हो गया. दीघा से तेज रफ्तार मे आ रही इंडेवर कार डिवाइडर तोडते हुए हवा मे उड गयी और फुटओवर ब्रिज से टकरा कर पलट गयी. इस भीषण सडक हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे तो दंग रह गये. कार मे चार लोग फंसे थे. शास्तरीनगर, एसकेपुरी, सचिवालय और पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंच गयी. चारों लडकों को लोगों ने कार से निकालना शुरू किया. चौथा युवक जिसके कमर में रॉड घुसा था, उसे निकालने में पसीने छूट गये. चारों को रुबन हॉस्पिटल भेजा गया, जहां एक की मौत हो गयी. मृतक का नाम हर्ष है, जो मूल रूप से सीतामढ़ी का है और पटना के इंदपुरी मे रहता है.

डिवाइडर को तोड़कर 10 फुट उछली एक्सयूवी

अटल पथ पर गाड़ियो की रफ्तार का कहर ऐसा है कि 25 दिनों के अंदर इस सडक पर रविवार की देर रात दूसरा ऐसा हादसा हुआ, जिसमें डिवाइडर की रेलिंग टूट कर उसका रॉड गाड़ी के अंदर बैठे सवारी के शरीर में आर पार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू पासवान ने बताया कि दीघा की ओर से दूर से ही हॉर्न बजाते हुए इंडीवर कार आ रही थी. मैं दुकान पर बैठा था. एक पैदल राहगीर सडक पार कर रहा था. सामने पैदल राहगीर को देख चालक ने संतुलन खो दिया. उसके बाद कार डिवाइडर के गरल को ताडते हुए हवा मे 10 फुट उछल गयी और फिर फुट ओवरब्रज के पीलर मे टकराने के बाद पलट गयी. गाड़ी पलटते ही चिल्लाने की आवाज भी आयी.

Also Read: केके पाठक और राजभवन दोनों कर रहें अपना काम, किसी VC पर नहीं हुई FIR, बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

रोहतास डीएम के भतीजे की कमर के आर-पार हुआ रॉड

इस हादसे में कार में सवार हर्ष सिंह की मौत हो गयी. वही ग्रील का रॉड रोहतास के डीएम नवीन कुमार के भतीजे युवराज सिंह की कमर के आर-पार हो गया. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. अन्य घायलों में हर्ष का सगा भाई सोनू के अलावा नन्हका, कर्तव्य कुमार भी है. हर्ष व सोनू इंदपुरी में रहकर पढ़ाई करते थे. सभी घायलों को पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल युवराज सिंह के पिता मनोज सिंह ठेकेदार हैं. उनकी बादल युवराज कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी है. युवराज राजीवनगर रोड नंबर चार में रहकर पढ़ाई करता है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel