पटना. परिवहन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि पटना और वैशाली में 19 ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित किया गया और इन क्षेत्रों में जल्द काम पूरा करने पर सहमति बनी है. वहीं, गया, जहानाबाद, पूर्णिया, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, छपरा और मोतिहारी में काम हो रहा है. 23 जिलों में गंभीर दुर्घटनाएं सबसे अधिक हो रही हैं. इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

