20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिला शिक्षा कार्यालय में अब ऑन द स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान

जिला शिक्षा कार्यालय में अब ‘ऑन द स्पॉट’ कार्यों का निबटारा होगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने लंबित योजनाओं के निबटारे के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित किया है.

संवाददाता, पटना

जिला शिक्षा कार्यालय में अब ‘ऑन द स्पॉट’ कार्यों का निबटारा होगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने लंबित योजनाओं के निबटारे के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित किया है. किस दिन किस कार्य का निबटारा किया जायेगा, इसकी जवाबदेही तय हो गयी है. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से पांच बजे और शुक्रवार व शनिवार को दोपहर एक से तीन बजे तक संबंधित पदाधिकारी शिकायतों को सुनेंगे. इसमें आमजन, शिक्षक, छात्र-छात्राओं को अपनी बातों को रखने का मौका दिया जायेगा. ये लोग अपनी शिकायतों को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं. कोशिश होगी कि लंबित कार्यों का ‘ऑन द स्पॉट’ निबटारा कर दिया जाये. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी भी शामिल हो सकते हैं.

इस दिन ये पदाधिकारी शिकायत सुनेंगे

सोमवार- जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना), प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक.

मंगलवार- जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता), प्रखंड स्तर पर प्रखंड साधन सेवी एक और प्रखंड साधन सेवी दो.

बुधवार- जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना व लेखा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए), प्रखंड स्तर पर लेखा सहायक, प्रखंड साधन सेवी (एमडीएम).

गुरुवार- जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना, योजना व लेखा), प्रखंड स्तर पर प्रखंड साधन सेवी- तीन, प्रखंड साधन सेवी -चार.

शुक्रवार – जिला स्तर पर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी कर्मीगण.

शनिवार- जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व एसएसए) और प्रखंड स्तर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक व प्रखंड साधन सेवी- पांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें