संवाददाता,पटना
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग समन्वय बनाकर राज्य में सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विस्तार कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि नहरों के किनारे की सरकारी भूमि का सर्वेक्षण कर सौर पैनल लगाये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण एवं अन्य क्षेत्रों में भी हरित ऊर्जा सुलभ हो सके.बुधवार को श्री यादव पटना जिला अंतर्गत बिक्रम लॉक कैनाल बैंक सौर ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. राज्य के कुल 100 मीटर से अधिक लंबाई वाले सौर परियोजना क्षेत्रों के लिए नौ नहरों तथा 50 मीटर से अधिक परियोजना क्षेत्र के 10 नहरों का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट होगी.सर्वेक्षण के उपरांत निविदा कर चयनित एजेंसियों को यथाशीघ्र कार्य आवंटित किया जायेगा. मौके पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि जल संसाधन विभाग की नहरों के किनारे बिहार में करीब 2200 किलोमीटर लंबाई की भूमि चिह्नित की गयी है, जहां इस प्रकार की परियोजनाएं स्थापित की जा सकती हैं.उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कई स्थलों का सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है