12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशलिस्ट पार्टी ( इंडिया) का सम्मेलन शुरू

सोशलिस्ट पार्टी ( इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ. पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना व केरल सहित कई अन्य राज्यों से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.

पटना. सोशलिस्ट पार्टी ( इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ. पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना व केरल सहित कई अन्य राज्यों से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. सत्र की अध्यक्षता कर्नाटक से आये पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवारवर निनगप्पा ने की़ संचालन राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडे ने किया. इस दौरान प्रभात कुमार द्वारा लिखित पुस्तक लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विमोचन भी हुआ. वक्ताओं ने कहा कि बिहार समाजवादी आंदोलनों का गढ़ रहा है. सैयद तहसीन अहमद, अशोक प्रियदर्शी, निया ने कार्यक्रम को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव धनंजय कुमार सिन्हा ने किया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया. दूसरे सत्र में देश में अल्पसंख्यकों की वर्तमान स्थितियों पर चर्चा हुई. युवा नेत्री रूमान ने कश्मीर की स्थितियों पर रिपोर्ट पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel