पटना. महिला संवाद के 32वें दिन सोमवार को राज्य के सभी प्रखंड क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अब तक पूरे राज्य में 36 हजार 700 से अधिक जगहों पर भी संवाद का आयोजन किया जा चुका है. इस कार्यक्रम में सात लाख से अधिक महिलाएं ने अपनी मांगें रखी हैं. इस दौरान महिलाओं ने अपने टोला और मुहल्लों की समस्याएं बतायीं. बिहार सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं से मिले फायदे के अनुभव भी साझा किये. इस दौरान महिलाओं को ऑडियो-वीडियो माध्यम से सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. महिलाओं को संबोधित मुख्यमंत्री का पत्र भी बांटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है