मनेर. सोमवार को मनेर पुलिस ने ब्यापुर गांव में हुए आपसी रंजिश को लेकर रोड़ेबाजी व ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करें महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. उक्त मामले में प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी के पति पिंटू पॉयजन सहित नामजद व अज्ञात दोनों पक्ष से करीब 40 लोग अभियुक्त है. मामले में सभी अभियुक्त फरार चल रहे हैं. इस मामले में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि ब्यापुर गांव में रंजीत को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी मामले में महिला समेत 6 गिरफ्तार लोगों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. फरार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है