संवाददाता, पटना पटना जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटे में डेंगू के छह नये मामले पाये गये. इसके साथ ही इस सीजन में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 401 हो गयी है. वहीं, सितंबर माह में अब 106 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि रविवार को सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहने के कारण पिछले 24 घंटे में नये डेंगू मरीजों की संख्या कम दिख रही है. सोमवार को ओपीडी के मरीजों की जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आयेगी, तब डेंगू के मामलों में अचानक उछाल दिखेगी. पटना सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों के ट्रेंड से लगता है कि इस माह डेंगू के मामले चरम पर रहेंगे. डेंगू से बचाव के लिए हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां फॉगिंग करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

